Sim Card Replace ya Company Change Kaise kare

आपके मोबाइल फ़ोन क़े सिम कार्ड मे नेटवर्क नहीं आ रहा या बात करने मे कठिनाई आ रही है

सबसे पहले अपने नजदीकी सिम रिटेलर क़े पास जाये ओर अपना दिक्कत बताये अग़र नार्मल प्रॉब्लम होगा तो कुछ ज्यादा नहीं थोड़ी देर मे ठीक करके आपको सिम कार्ड मिल जायेगा

ओर अग़र प्रॉब्लम ज्यादा होगा तो सिम बदलने परता है ओर इस इस्तिथि मे सिम कार्ड जिसके नाम से है उसका आईडी प्रूफ लगेगा आधार कार्ड

ओर अग़र सिम मे टावर आ रहा है बात हो रही है तो फिर भी आप सिम को पोर्ट दूसरे कम्पनी मे जाना चाहते है तो उस सिम कार्ड से एक मैसेज करना परता है

अपने मोबाइल क़े मैसेज मे जाके एक मैसेज टाइप करे पोर्ट लिख क़े बड़ा लेटर मे PORT स्पेस मोबाइल नंबर उसके बाद 1900 पे भेज दे

कुछ देर बाद आपको वापस एक मैसेज आएगा जिसमे Port का कोड नंबर होगा वो कोड नंबर अपने नजदीकी दुकान वाले को दिखा क़े उससे कहे क़े आप कौन से दूसरे कम्पनी मे जाना चाहते है

ये काम ख़तम होने क़े बाद आपके सिम कार्ड पे कम्पनी की तरफ से एक कॉल आएगा आपको कम्पनी से ना जाने क़े लिए आपको ऑफर देगा कुछ छूट देगा पर आपको नहीं लेना है

नहीं तो आप अग़र एक्सेप्ट करते है तो वो कम्पनी सिम को फ्री नहीं करेगा जाने क़े लिए मगर आपको हर कीमत मे उसको मना करना है आपको ये सब करने क़े बाद तीन या चार दिन लगता है ये प्रोसेस होने मे

मगर हां बीच मे कोई हॉलीडे का दिन नहीं होना चाहिए ओर अपना सिम बदलने क़े बाद कोई नई रिचार्ज सिम मे करवा ले

ये जानकारी आपको कैसी लगी अग़र अच्छा लगे तो बोल देना सब्सक्राइब करके अपने दोस्तों क़े साथ जरूर शेयर करे

आपके आने क़े लिए धन्यवाद

Leave a comment